Modi सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष होगा एक | Sharad Pawar के आवास पर जुटे विपक्षी दलों के नेता |#DBLIVE

2021-06-22 2

लोकसभा चुनाव में अभी तीन साल का वक्त है. लेकिन देश में चुनावों की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं. नए राजनीतिक मोर्चे पर चर्चा चल रही है. तीस साल पहले देश में विपक्ष की राजनीति गैर कांग्रेसवाद के नाम पर होती थी जो अब बदलकर गैर भाजपावाद की हो गई है. सात साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है. और बीजेपी किसी भी तरह से दिल्ली की सत्ता बरकरार रखना चाहती है. लेकिन विपक्ष अब एकजुट होकर उसे चुनौती देने की तैयारी में है. आज शरद पवार के घर एक दर्जन से ज्यादा पार्टियों के नेता जुटे. तो क्या रहा चर्चा में खास देखिए ये रिपोर्ट.

Videos similaires